वॉशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने खूनखराबे की धमकी दे डाली है. उन्होंने कहा है कि अगर वे 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में निर्वाचित नहीं हुए तो देश में खूनखराबा होगा.
ओहियो के पास रिपब्लिकन पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इसबार चुनाव की तारीख अमेरिका के इतिहास में सबसे अहम होने जा रही है. उन्होंने कहा कि 5 नवंबर की तारीख नोट कर लें. अगर वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में नहीं जीते तो अमेरिका में खूनखराबा होने वाला है. हालात पिछली बार से भी गंभीर हो सकते हैं। देश को मेरी जरूरत है. अगर मैं नहीं जीता तो ब्लडबाथ होगा.
उल्लेखनीय है कि ट्रम्प पर 06 जनवरी 2021 को हुए कैपिटल हिल हिंसा मामले में केस चल रहा है. ट्रंप कुछ घंटों के लिए जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं. फिलहाल जमानत पर हैं. दरअसल, ट्रम्प साल 2020 का राष्ट्रपति चुनाव डेमोक्रेट नेता जो बाइडन से हार गए थे. उन पर नतीजों को पलटने की साजिश रचने का आरोप लगा. ऐसे में उनकी ताजा धमकी से सवाल उठ रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार