राजधानी पटना में लगभग एक लाख मतदाता घर बैठे वोट डालेंगे. इसकी तैयारी वर्क फ्रॉम होम की तर्ज पर चुनाव आयोग ने किया है. निर्वाचन आयोग की तरफ से इसका लाभ 85 साल से ज्यादा आयु के लोग और दिव्यांग को मिलेगा. इससे पहले बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान यह सुविधा की पहल हुई थी. दरअसल वह समय कोरोना का था.
ऐसे मिलेगी सुविधा
जो लोग घर बैठे मतदान देने के पात्र हैं. तो इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी के पास 12 डी फॉर्म भरकर जमा करना होगा. चुनाव की घोषणा होने से लेकर संबंधित लोकसभा के लिए अधिसूचना जारी होने के 5 दिन तक इसके लिए आवेदन करना होगा. वोटिंग के दिन खुद पदाधिकारी आपके घर आकर और आपका वोट बैलेट पेपर पर लेंगे.निर्वाचन विभाग बिहार के अधिकारियों के अनुसार 85 वर्ष से अधिक उम्र के 2,94,752 पुरुष, 3,81,256 महिला, 10 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं, जिनको बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग कराया जाएगा. बता दें कि पटना में मतदाताओं की संख्या लगभग 1 लाख है.