भारत निर्वाचन आयोग ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कर दी है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 7 चरणों में चुनाव संपन्न होगा. जिसमें से 102 सीटों पर पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. 49 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा. 94 सीटों पर तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. 96 सीटों पर चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. पांचवे चरण का मतदान 20 मई को 49 सीटों पर होगा. छठ्ठे चरण का मतदान 57 सीटों पर 25 मई को होगा. सातवां और अंतिम चरण का मतदान 57 सीटों पर 1 जून को होगा. 4 जून को नतीजों की घोषणा हो जाएगी.
96 करोड़ 88 लाख मतदाता डालेंगे वोट
राजीव कुमार ने कहा कि इस बार
चुनाव में कुल 96 करोड़ 88 लाख मतदाता वोट डालेंगे. जिसमे से 49.72 पुरुष मतदाता, 47.15 महिला मतदाता शामिल होंगी. इसमें 1.84 करोड़ ऐसे मतदाता होंगे जो पहली बार वोट डालेंगे.
राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. आयोग ने कहा कि मुद्दे पर ही प्रचार करें, विज्ञापन और खबर में अंतर रहना चाहिए, प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर अपराधियों का अपमान न हो, चुनाव प्रचार में निजी हमला न हो, जाति और धर्म के आधार पर अपील न करें.
फेक न्यूज पर सख्त कार्रवाई
राजीव कुमार ने बताया कि आयोग के लिए 4 बड़ी चुनौतियां है, जिसमें बाहुबली, धनबल, गलत सूचना और एमसीसी उलंघन हैं. उन्होंने कहा कि पैसा बाटने वालों पर हमारी सख्त नजर रहेगी. टीवी सोशल मीडिया पर नजर रहेगी, हिंसा का कोई स्थान नहीं होगा, कोई दूसरा नहीं डाल पाएगा आपका वोट, हर जिलों में एक कंट्रोल रूम होगा, हिस्ट्रीशीटर पर नजर रहेगी, अंतराष्टीय बॉर्डर पर सख्त नजर रहेगी, फ्री चीजें बांटने पर रोका जायेगा, हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पर जांच होगी, फेक न्यूज पर आईटी कानून में कार्रवाई होगी, नफरती भाषणों पर रोक रहेगी.