भागलपुर: जिले के सन्हौला प्रखंड के माधोपुर बथानी गांव में शनिवार को पंचायत के मुखिया मोहम्मद मंजर आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन, अंचलाधिकारी रजनीश चन्द्र राय और जिला परिषद सदस्य नाजिनी नाज ने पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया.
पंचायत सरकार भवन का निर्माण 2 करोड़ 80 लाख की लागत से होगा. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माधोपुर बथानी पंचायत के मुखिया मंजर आलम ने कहा कि पंचायत का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है. पंचायत सरकार भवन के निर्माण हो जाने से पंचायत के लोगों का काम आसानी से होगा एवं सभी कार्यों एवं योजनाओं का निष्पादन पंचायत स्तर पर हो पाएगा. लोगों को अब प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पडेगा. इस दौरान पंचायत के सभी वार्ड सदस्य मौजूद थे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार