नवादा: नवादा सदर अस्पताल में उस वक्त शनिवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक जहरीले सांप को डिब्बे में बंदकर खुद का इलाज कराने एक युवक पहुंच गया. सांप काटने से हुए जख्मी युवक ने कहा जिसने मुझे डंसा है. उस सांप क़ो हम जीवित डिब्बे में बंद कर अस्पताल लेकर आया हूँ. जख्मी ने डॉक्टर की मेज पर सांप रखकर बोला इसी सांप ने मुझे काटा लिया है.
बता दें कि नवादा में एक शख्स को जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद जो हुआ उसे देख सब दंग रह गए. दरअसल, शख्स ने सांप को पकड़ कर एक डब्बे में बंद कर दिया और डब्बे में बंद सांप को लेकर सीधा सदर अस्पताल खुद का इलाज करवाने पहुंच गया. यह देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. सभी मरीज घबरा गए. युवक ने ऐसा इसलिए किया ताकि डॉक्टर को पता चल सके की उसे किस सांप ने काटा है.
यह घटना नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पिथौरी गांव का है. जख्मी युवक का नाम आशिक अंसारी पिता मो अहमद अंसारी है. वह राजमिस्त्री का काम करता है. जब वह मकान प्लास्टर का काम कर रहा था, तभी जहरीले सांप ने उसे काट लिया. इसके बाद भी शख्स बिना घबराए सांप को पकड़कर अपने परिजन के साथ सदर अस्पताल पहुंचा.
फिलहाल सदर अस्पताल में तैनात चिकत्सक द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है. चिकित्सक ने बताया युवक की हालत ठीकठाक है. उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है. चिकित्सकों ने कहा विष रोधक दवाई दे दी गयी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार