आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. जिसकी तैयारियों में सभी फ्रेंचाइजियां जुटी हुई हैं. वहीं इस साल लोकसभा 2024 का चुनाव भी होने वाला है. जिसके वजह से दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2024 के दूसरे दूसरे चरण का आयोजन भारत के बाहर दुबई में हो सकते है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि बीसीसीआई के अधिकारिक इस समय दुबई में मौजूद हैं और आईपीएल 2024 के दूसरे चरण के आयोजन की संभावना तलाश रहे हैं. लेकिन इस मामले की असली सच्चाई क्या है आइए जानते हैं.
दुबई नही बल्कि भारत में ही होगा पूरा सीजन
आईपीएल 2024 के आयोजन को लेकर इस समय तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इसके आयोजन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन बीसीसीआई के एक करीबी सूत्र ने पुष्टि की है कि आईपीएल 2024 का पूरा सीजन भारत में ही खेला जाएगा. गौरलतब है कि इससे पहले 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल के पहले चरण का आयोजन यूएई में कराया गया था. हालांकि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल का पूरा सीजन भारत में ही खेला गया था.