बिहार में जिला नियोजन विभाग की तरफ से 18 मार्च को बिहार के आरा में जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा. इस कैंप में राज्य के बेरोजगार युवाओं को बुलाया गया है. जॉब कैंप सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे जारी रहेगा. आरा के सदर ब्लॉक के नियोजन कार्यालय में कैंप लगाया जाएगा. आईटीआई और नॉन-आईआईटी छात्रों को रोजगार मिलेगा. युवाओं को सेलेक्शन के समय ही नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. आईटीआईटी में नौकरी पाने के लिए छात्र का स्नातक होना अनिवार्य है. नॉन आईटीआई में नौकरी के लिए अभ्यर्थीयों को कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है. 10वीं पास से लेकर ITI और स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को इसकी योग्यता के आधार पर ही सेलेक्शन किया जाएगा.
दिया जाएगा 10-12 हजार का वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को 10-12 हजार का वेतन दिया जाएगा. चयनित युवाओं को रहने और खाने की फैसिलिटी दी जाएगी, लेकिन उनकी सैलरी से कटेगा. अभ्यर्थियों के पास सभी तरह के डॉक्यूमेंट होना चाहिए. जिसके पास सभी तरह के डॉक्यूमेंट नहीं होंगे उन्हें कैंपस में जाने की इजाजत नहीं होगी.इस कैंप में जूनियर और ट्रेनी ऑपरेटर के पद पर सेलेक्शन किया जाएगा. इस कैंप में 18 साल से 28 साल तक के पुरूष और महिला की ही नियुक्ति होगी. आईटीआई डिप्लोमा पास और नॉन आईटीआई में 10वीं पास अभ्यर्थियों को ऑपरेटर, पैकर, हेल्पर और एसम्बलर के पद पर नियुक्ति होगी.
ये डॉक्यूमेंट साथ लाना अनिवार्य
जॉब कैंप में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को जो डॉक्यूमेंट साथ लाने होंगे उसमें सर्टिफिकेट, रिज्यूम, सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, एड्रेस प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो और आईडी प्रूफ सभी पत्र की मूल कॉपी अनिवार्य है. अभ्यर्थी ऑनलाइन भी www.ncs.gov.in पर जाकर जॉब कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.