नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में होने वाले आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग/एनडीए) को प्रचंड जीत दिलाने के लिए दक्षिण भारत के चुनावी दौरे पर हैं. वो आज (शनिवार) तेलंगाना और कर्नाटक में चुनाव रैलियों में हिस्सा लेंगे. भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के आज के कार्यक्रम का ब्यौरा एक्स हैंडल पर साझा किया है.
प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना के नगरकुर्नूल में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कर्नाटक जाएंगे. यहां कलबुर्गी में भी एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. उल्लेखनीय है कि आज ही भारत निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले कुछ माह से दक्षिण भारत के राज्यों के लगातार दौरे कर रहे हैं. शुक्रवार को भी वो तमिलनाडु, केरल और तेलंगाना पहुंचे. उन्होंने रैली और रोड शो किए. इस दौरान भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के लिए वोट मांगा.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार