बिहार में मंत्रिमंडल का पूरा हो गया है. लोकसभा चुनाव से पहले 21 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की. जिसमें भाजपा के 12 और जेडीयू के 9 मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी कोटे के 6 नए चेहरे हैं. इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की. सीएम के प्रधान सचिव डॉ. सिद्धार्थ ने राजभवन में संभावित मंत्रियों की लिस्ट राज्यपाल को सौंपी. आपको बता दें कि नीतीश सरकार के पहले से 9 मंत्री थे. अब कैबिनेट में कुल मंत्रियों की संख्या 30 हो गई है. इसके बाद पार्टी के नेताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए.
https://twitter.com/ANI/status/1768627032479469858?t=qyQd9bcyWgtV7ZoIW4hj5w&s=08
बीजेपी कोटे से मंत्रियों ने ली शपथ
बीजेपी कोटे के संतोष सिंह (MLC सदस्य), सुरेंद्र मेहता (बेगूसराय से विधायक), केदार गुप्ता (कुढ़नी से विधायक), कृष्ण नंदन पासवान (हरसिद्धि से विधायक), हरि सहनी (MLC सदस्य), जनक राम (MLC सदस्य), दिलीप जायसवाल (MLC सदस्य), नितिन नवीन (बांकीपुर से विधायक) और नीतीश मिश्रा (झंझारपुर से विधायक) मंत्रियों ने शपथ ली.
जेडीयू कोटे से मंत्रियों ने ली शपथ
जेडीयू कोटे से अशोक चौधरी, लेसी सिंह (धमदहा से विधायक), मदन सहनी (दरभंगा से विधायक), महेश्वर हजारी (कल्याणपुर से विधायक), शीला मंडल, सुनील कुमार, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा (सोनबरसा से विधायक) मंत्रियों ने शपथ ली.