आरा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई. ये दुर्घटना बिहिया-जगदीशपुर पथ पर हुई है. आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम करके अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन से गाड़ियों की लंबी कतार दोनों ओर लग गयी है. हादसे की सूचना मिलते ही बिहिया, जगदीशपुर और धनगाई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.मृतक के परिजन सड़क पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.