बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर आज मुजफ्फरपुर पहुंचे. यहां वे बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में आयोजित सीनेट की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में 937.21 करोड़ की बजट को पारित किया.वहीं, उन्होंने बिहार विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गेस्ट हाउस का भी उद्घाटन किया.
जानकारी के मुताबिक सीनेट की बैठक में अगले सत्र 2024-25 के लिए 937.21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसके कुछ प्रावधानों का राजद विधायक सह सिनेटर निरंजन राय ने विरोध किया, लेकिन विरोध के बीच बजट को पारित कर दिया गया. इस दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के लिए 6 चुनौतियों को गिनाई. राजेंद्र ने कहा कि शोध और इनोवेशन सबसे बड़ी चुनौती है.
इस दौरान कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि पिछले सत्र 2023-24 में बिहार विश्वविद्यालय का कुल बजट 1052.10 करोड़ रुपये था. लेकिन इस बार 937.21 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में कम है.