बिहार विधान परिषद के 11 सीटों पर हुए चुनाव में निर्विरोध चुने जाने के बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया है. मंत्री संतोष कुमार सुमन ने भी निर्वाचित होने का सर्टिफिकेट लिया.निर्वाचित होने वाले सदस्यों में भाजपा से 3, जेडीयू से 2, आरजेडी से 4, माले और हम पार्टी से एक-एक सदस्य निर्वाचित हुए हैं.
हीं, बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी विधानसभा पहुंचे और विधानसभा सचिव राजकुमार के चैंबर में खालिद अनवर के साथ जीत का प्रमाण-पत्र लिए. भाजपा की ओर से मंगल पाण्डेय, अनामिका सिंह और लाल मोहन गुप्ता ने एमएलसी निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र लिया.
आरजेडी से राबड़ी देवी, फैसल अली, अब्दुल बारी सिद्दीकी और उर्मिला ठाकुर को एमएलसी निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र मिला. साथ ही माले की शशि यादव ने भी प्रमाण-पत्र लिया. राबड़ी देवी के बदले भोला यादव ने सर्टिफिकेट लिया.