जिला पुलिस बल में पुलिस केंद्र और थानों में तैनात 27 अवर निरीक्षकों को एसएसपी आनंद कुमार ने अलग-अलग थानों में नई जिम्मेदारी सौंपी है. पुलिस केंद्र में तैनात अवर निरीक्षक शकील हाशमी को तातारपुर थाने का सहायक थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. अर्जुन प्रसाद को डीसीसी का प्रभारी बनाया गया है. बाखरपुर थाने की अनुसंधान इकाई में राकेश कुमार गुप्ता, शिवनारायण सिंह प्रथम, सहायक अवर निरीक्षक राजाराम सिंह और अवर निरीक्षक रमेश चौधरी को भेजा गया है. अवर निरीक्षक राहुल कुमार को मोजाहिदपुर थाने की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है.
अवर निरीक्षक शत्रुधन कुमार चौधरी को कहलगांव के प्रशिक्षु एएसपी कार्यालय भेजा गया है. अवर निरीक्षक कन्हैया कुमार द्वितीय और सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस केंद्र से औद्योगिक थाने की अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है. सहायक अवर निरीक्षक शंकर कुमार यादव को पुलिस केंद्र से सजौर थाने की अनुसंधान इकाई में भेजा गया है.
पीरपैंती थाने से मोजाहिदपुर थाने की अनुसंधान इकाई में अवर निरीक्षक विक्रम कुमार को भेजा गया है. संतोष कुमार को इआरएसएस ग्रिड छह से हबीबपुर थाने की अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है. बरारी थाने की अनुसंधान इकाई में केशव चंद को तैनात किया गया है. बरारी थाने में तैनात राज कुमार को ललमटिया थाने की अनुसंधान इकाई में तैनात किया गया है.
तातारपुर थाने की अनुसंधान इकाई में सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह को भेजा गया है. यातायात थाने से इआरएसएस ग्रिड छह में गोविंद झा को भेजा गया है.
सृष्टि कुमारी को रसलपुर थाने से हबीबपुर थाना, जनक कुमार सिंह को पीरपैंती से एनटीपीसी थाने, जगदीशपुर थाने में तैनात रूबी कुमारी को एससीएसटी थाने, एससीएसटी थाने में तैनात प्रीति कुमारी को रसलपुर, हबीबपुर में तैनात श्वेता कुमारी को बरारी थाना, हबीबपुर में तैनात प्रज्ञा कुमारी को बुद्धुचक थाना, सबौर में तैनात जया भारती को एकचारी थाना, बरारी थाने में तैनात निधि कुमारी को जगदीशपुर थाना, इशाकचक थाने में तैनात पूजा कुमारी को घोघा थाना और अवर निरीक्षक पारस दास को सीआइएटी सेक्टर छह से ब्रजा टीम प्रभारी-ए की जिम्मेदारी दी गई है.