मुजफ्फरपुर में कैंसर की नकली दवा सप्लाई करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने नगर पुलिस के सहयोग से आरोपी आदित्य कृष्ण को पकड़ा है. क्राइम ब्रांच के एसआइ गौरव कुमार की टीम दो दिनों से ही शहर में निगरानी कर रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम उसे आरोपी को दिल्ली लेकर चली गई है.
जानकारी के अनुसार, 23 वर्षीय आदित्य कृष्णा ने आईआईटी बीएचयू से बीटेक किया है. आदित्य का छोटी कल्याणी के पास एक दुकान भी है. वह नकली दवाइयां खरीद कर आदित्य उसे उत्तर बिहार सहित पुणे और एनसीआर में सप्लाई करता था.
दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कैंसर की नकली दवा का निर्माण मोतीनगर इलाके में हो रहा है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन हुआ. टीम ने गुरुग्राम और मोतीनगर समेत चार स्थानों पर छापेमारी कर 1.75 करोड़ की चार ब्रांडों के 140 भरे हुए इंजेक्शन को शीशी जब्त की. इसके साथ ही 50 हजार नकदी समेत कई खाली शीशी भी मिली. छापेमारी के दौरान नीरज चौहान, विफिल जैन, तुषार बौहान, परवेज, सूरज सात, कोमल तिवारी, अभिनव कोहली को गिरफ्तारी हुई थी. उनके पास से 89 लाख रुपये, 18 हजार अमेरिकी डॉलर सहित कई सामान जब्त किये गये थे. उनसे पूछताछ के आधार पर एक टीम मुजफ्फरपुर पहुंची थी.