पटना में कई दिनों से पांच छात्राएं लापता है. मामला धनरूआ थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां एक ही गांव से पांच नाबालिग एक साथ तीन दिनों से गायब हैं. परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस लड़कियों की खोजबीन में जुटी हुई है. पुलिस तमाम एंगल पर छानबीन कर रही है.
मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च की सुबह पांचों घर से कोचिंग के लिए निकली थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया.परिजनों ने नरूआ थाने में अपनी बच्चियों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.थाना प्रभारी ललित विजय ने बताया कि पांचों गायब लड़कियां आपस में चचेरी बहने हैं. इनमें से सभी नाबालिग हैं.