बिहार में आज नीतीश मंत्रीमंडल का विस्तार टल गया है. पहले ऐसी जानकारी मिली थी कि आज नीतीश मंत्री मंडल का विस्तार हो सकता है. सीएम ने बुधवार को ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ शाम में बैठक की थी. इसके बाद ये जानकारी सामने आई थी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कि नामों की सूची राजभवन को भेजा गया है. जानकारी के अनुसार कैबिनेट का विस्तार टल गया है, लेकिन ये कभी भी हो सकता है.
आपको बता दें कि एनडीए की सरकार के गठन के 50 दिन पूरे होने वाले हैं. लेकिन अभी तक मंत्रीमंडल का विस्तार नहीं हो सका. पीछले एक सप्ताह से इस बात पर चर्चा हो रही थी कि 15 तारीश तक कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और विभागों को नए मंत्री मिल जाएंगे. फिलहाल बिहार सरकार में कैबिनेट में इस समय सीएम नीतीश कुमार को मिलाकर कुल नौ मंत्री हैं. इसमें दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा है. उनके अलावा बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, संतोष कुमार सुमन, प्रेम कुमार, श्रवण कुमार और सुमित कुमार सिंह हैं.