पटना में राजद प्रदेश कार्यालय में आज बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विजय साहनी ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल साहनी जैसे तमाम नेता मौजूद रहे. बता दें कि विजय साहनी ने पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू के पार्टी से चुनाव लड़ा था.
पार्टी में शामित होते ही विजय साहनी ने आरोप लगाया कि जनता दल यूनाइटेड में अति पिछड़ा समाज के लोगों को मान सम्मान नहीं मिलता है. यही कारण है कि हम आज राजद में शामिल हो रहे हैं. लालू यादव की विचारधारा से हम पहले से ही प्रभावित है और आगे भी उनकी विचारधारा पर ही चलेंगे. लालू प्रसाद यादव ही ऐसे नेता हैं जो लगातार निषाद समाज के लिए विकास का कार्य किए हैं. जब वह सत्ता में थे तब उन्होंने निषाद समाज के लोगों को मंत्री बनाया था.