बेतिया: बेतिया पुलिस जिला मे बीती रात एक सीमेंट लदा ट्रक फुस की झोपड़ी पर पलट गया, जिसमे बांगुर सीमेंट के ढ़ेर में दबकर अमेरिका राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा मृतक का पोता घायल हो गया. घटना मझवालिया थाना स्थित हरपुर गढ़वा पंचायत के भोगाडी गांव की है.
पुलिस ने बुधवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये बेतिया भेजा दिया. मृत व्यक्ति अमेरिका राम घरामी का काम करता था।परिवार के मुखिया की मौत से पूरे पंचायत में कोहराम मचा है. इस घटना की सबसे दुःखद पहलू यह है कि मृत बृद्ध के पोती की शादी दो 15 मार्च को है।मांगलिक घर मे मौत से सब गुड़ गोबर हो गया.
एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि ट्रक पलटने के बाद चालक ट्रक छोड़ रात के अंधेरे में फरार हो गया. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 06 G 3852 के आधार पर ट्रक मालिक की तफसीस की जा रही है. वार्ड सदस्य नबीजान अंसारी ने बताया कि चारो खाने चित लोडेड ट्रक के पलटने से उसमें रखा सीमेंट का बोरा बिखर गया, नतीजतन घर मे सो रहे गृहस्वामी अमेरिका राम उनकी पत्नी झलिया देवी और पोता सुनील राम दब गये। ग्रामीण जुटे और सीमेंट से दबे लोगो को निकालना शुरू कर दिया. बाकी लोग तो चोटिल होकर बच गये परंतु अमेरिका राम ने दम तो दिया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार