Cabinet Meeting: दिल्ली में रहने वालों के लिए मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करना सबसे आसान और सुरक्षित है. मेट्रो का इ्सतेमाल करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती हैं. हर दिन मेट्रो में लाखों की संख्या में यात्री अपना सफर तय करते हैं. ऐसे में केंद्रीय कैबिनेट (Cabinet Meeting) की तरफ से लोगों के लिए एक खुश खबरी की बात है. जल्द ही दिल्ली मेट्रो में दो नए कॉरिडोर बनने जा रहे हैं. आज केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली के दो नए मेट्रो कॉरिडोर ( 2 Delhi Metro Corridors) को बनाने की मंजूरी दे दी है. इन मेट्रो को बनाने के लिए केंद्र ने कुल 8200 करोड़ का बजट तय किया है.
इस बात की जानकारी 13 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने दी है. केंद्रीय सरकार की कैबिनेट मीटिंग के बात जानकारी देते हुए अनुराग ठाकुर ने बताया कि दिल्ली मेट्रो में जल्द ही लाजपत नगर से साकेत (जिसकी कुल लंबाई 8.4 किमी) और इंद्रलोक से इंदरप्रस्थ (जिसकी लंबाई 12.4 किमी) के 2 नए कॉरिडेर बनाए जाएंगे. इसे बनाने के लिए केंद्र सरकार ने कुल 8200 करोड़ रुपए दिए है. यह काम 2029 मार्ट तक पूरा हो जाएगा.
जानें क्या होगी इस नए कॉरिडोर की खासियत
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने नए मेट्रो कॉरिडोर की जानकारी देते हुए कहा कि लाजपत नगर और साकेत के बीच बनने वाली यह नई मेट्रो में कुल 8 स्टेशन होंगे, जो मेजेंटा, सिल्वर, वॉयलेट और पिंक लाइन्स को आपस में कनेक्ट करेंगे. यह कॉरिडोर पूरी तरह से एलिवेटेड होगा. जिसे यात्रियों को सफर करने में आसानी हो सकती है. वहीं दूसरी और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच बनने वाली मेट्रो कॉरिडोर की मदद से ग्रीन लाइन का एक्सटेंशन किया जाएगा. इसे ब्लू, रेड, येलो ,मेजेंटा और वॉयलेट लाइन्स से ट्रेवल कर रहे यात्रियों को आसानी होगी. इसके अलावा इस कॉरिडोर के बनने से बहादुरगढ़ के लोगों के लिए भी आसानी हो जाएगी.