भागलपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के निकट चंदन नदी में बुधवार को स्नान करने गए चार बच्चों की मौत डूबने से हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है. बताया जा रहा है कि बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे चारों बच्चे नदी में स्नान करने गए थे. इस दौरान एक बच्चा पानी की गहराई में जाकर डूबने गया. उसे बचाने के लिए दूसरा बच्चा जब गहराई में गया तो वह भी डूबने लगा. इसी तरह बाकी दो बच्चे भी उन दोनों को बचाने के लिए पानी में गए और चारों बच्चे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के समय नदी किनारे एक महिला मौजूद थी. जिन्होंने सभी बच्चों को डूबता देख शोर मचाया. शोर सुनकर कुछ ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चे को पानी से निकल गया लेकिन तब तक चारों बच्चे की मौत हो चुकी थी, घटना की सूचना पर जगदीशपुर थाना अध्यक्ष गणेश कुमार के सदल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
मृतकों में दो बच्चे सगे भाई हैं, मृतकों की पहचान दीन नगर पुरैनी निवासी मोहम्मद साबिर के 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शाहनबाज एवं 8 वर्षीय मोहम्मद अरबाज, पुरैनी गांव के राजू आलम के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सेफ तथा एक बच्चा खगड़िया जिला के गोगरी जमालपुर निवासी मोहम्मद इसराइल के 5 वर्षीय पुत्र मोहम्मद डिल्लु के रूप में हुई. मोहम्मद डिल्लु अपनी दादी के साथ बहन के यहां दवाई पहुंचाने आया था. इस घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. उधर घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार