भोजपुरी इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. पवन सिंह ने आज बुधवार को एक्स पर लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने लिखा कि “मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.” सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि पवन सिंह बिहार की आरा लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं.
https://twitter.com/PawanSingh909/status/1767823004040380708
बता दें कि बीजेपी ने 2 मार्च को भोजपुरी स्टार पवन सिंह को टिकट देने की घोषणा की थी. जिसके बाद पवन सिंह ने 3 मार्च को कहा था कि ‘भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हूं. पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…’ पवन सिंह आरा से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन बीजेपी ने उन्हें आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था.