पटना सिविल कोर्ट परिसर में आज बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. कोर्ट परिसर में लगे बिजली ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया.हादसे में एक वकील की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती किया जा रहा है.
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक यह हादसा गांधी मैदान के पास स्थित पटना सिविल कोर्ट के परिसर में हुआ. परिसर में कोर्ट की कार्यवाही के बाद वकील खड़े थे, उसी समय ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ और आग लगने से कई वकील इसकी चपेट में आ गये. जिसमें कई एक वकील की मौत हो गई और कई वकीलों की हालत गंभीर हैं.
फिलहाल पटना सिविल कोर्ट के बाहर आक्रोशित वकील हंगामा कर रहे हैं. मौके पर पुलिस बल मौजूद है और लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे है.