ग्लोबल लीडर बनने की दिशा में भारत निरंतर अपने कदम आगे की तरफ बढ़ा रहा है. पीएम मोदी ने अब इस ओर बढ़ी छलांग लगाते हुए हाल ही में तीन सेमीकंडक्टर (Semiconductor) परियोजनाओं का शिलान्यास किया है. इसे वर्चुअली शुरू करते हुए पीएम ने देश को बड़ा तोहफा दिया साथ ही देश की जनता को संबोधित भी किया. बता दें कि बीते दिनों पीएम माइक्रोन प्रोजेक्ट्स को भी शुरू कर चुके हैं.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टेकडे चिप्स फॉर विकसित भारत कार्यक्रम में हिस्सा लिया इस दौरान उन्होंने तीन सेमीकंडक्टर यूनिट का शिलान्यास किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा ” हमारा देश भारत पहले ही स्पेस, न्यूक्लियर और डिजिटल पावर के रूप में जाना जाता है और अब आने वाले समय में देश सेमीकंडक्टर सेक्टर में एक ग्लोबल पावर के तौर पर आगे बढ़ रहा है. साथ ही जो भी हम आज फैसले ले रहे हैं वो आने वाले भविष्य में हमें ही ग्लोबल लीडर बनने में मदद करेगी.
इस बीच पीएम ने युवाओं को पर फोकस करते हुए बताया कि इससे जहां एक तरफ सबसे ज्यादा युवाओं की ग्रोथ होगी तो वहीं दूसरी तरफ देश का विकास भी होगा. 21 वीं सदी पूरी तरह से टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, ऐसे में इलेक्टॉनिक चिप के बिना इसकी कल्पना करना बेहद मुश्किल है. नए भारत की मेड इन इंडिया चिप जिसे स्वदेश में डिजाएन किया गया है, भारत को आने वाले समय में आधुनिकता की दिशा आगे लेकर जाएगा. इसकी शुरूआत अभी से हो चुकी है.