मुजफ्फरपुर में बारात से लौट रही वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर हो गए. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. बोलेरो में लगभग 11 लोग सवार थे.जानकारी के अनुसार ड्राइवर की आंख लग गई और गाड़ी सामने खड़ी ट्रक से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.