राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली बहाली को रद्द कर दिया है. इसकी वजह अपरिहार्य बताया गया है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. कुछ दिन पहले ही कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की वैकेंसी निकाली गई थी. इस वैकेंसी में एक भी पद सामान्य श्रेणी के लिए नहीं थे. जिसपर छात्र लगातार विरोध कर रहे थे. पिछले तीन दिनों से स्टूडेंट एक्स पर ‘#सवर्ण_विरोधी_BJP’ लिखकर इसे ट्रेंड करवा रहे थे.
इस बहाली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होनी थी और 30 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि थी. स्वास्थ्य मंत्री सम्राट चौधरी ने एक्स पर लिखा था कि एनडीए सरकार में रोजगार और नौकरी की गारंटी. भर्ती में पुरुष के लिए 3566 और महिलाओं के लिए 934 पदों पर बहाली निकली है. इसके बाद जब सामान्य श्रेणी के छात्रों ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जतान पोस्ट डालना शुरू कर दिए. इसपर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूरा मामला उन्हें पता नहीं है.वे स्वास्थ्य विभाग से इसपर चर्चा करेंगे. आगे उन्होंने कहा किसी को भी निराश नहीं किया जाएगा, और जो हक है, वह वह जरूर दिया जाएगा.
बता दें कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की बहाली में ईबीसी के लिए 1345, ईबीसी महिला के लिए 331, बीसी के लिए 702, बीसी महिला के लिए 259, एससी के लिए 1279, एससी महिला के लिए 230, एसटी के लिए 95, एसटी महिला के लिए 36, ईडब्ल्यूएस के लिए 145 और ईडब्ल्यूएस महिला के लिए 78 और सामान्य श्रेणी के लिए 0 सीटें थी.