पटना में पुनाईचक सब्जी मंडी में मंगलवार रात जमकर फायरिंग हुई है. इस दौरान सब्जी मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. दो बाइक सवार अपराधियों ने दो सब्जी विक्रेता और एक सब्जी खरीदने वाले को गोली मारकर भाग गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां अपराधियों ने 7 से 8 राउंड फायरिंग की. तीन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों की पहचान जितेंद्र कुमार, अजय साह एवं ग्राहक गुंजन कुमार के रूप में की गई है. जितेंद्र को सीने में गोली लगने का कारण हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे निकट एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम पहुंची. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. सूचना मिली कि रात लगभग साढ़े दस बजे अजय फुटपाथी और सब्जी विक्रेता जितेंद्र दुकान पर बैठे थे, जबकि गुंजन खरीदारी करने आए थे. दो बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे और वहां से भाग निकले.