Google ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारत निर्वाचन आयोग के साथ साझेदारी की है. इसका उद्देश्य YouTube और Google Search में यूजर्स को चुनाव से जुड़ी सटीक जानकारी उपलब्ध कराना है. इस पार्टरनशिप को लेकर गूगल ने बताया कि आम चुनाव के दौरान झूठी सूचनाओं के प्रसार को रोकने और एआई-जनरेटेड डेटा को लेबल किया जाएगा.
कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि हमारा उद्देश्य है कि Google Search से लोगों तक मतदान के बारे में एकदम सटीक जानकारी पहुंचे. हम हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में जनता को बता रहे हैं कि मतदान कैसे करना है. गूगल ने आगे कहा यूट्यूब होम पेज पर भी काम किया जा रहा है. इलेक्शन के दौरान एआई जनरेटेड कंटेंट का बोलबाला न हो, इसके लिए हम सुनिश्चित करेंगे कि एक आम यूजर भी चुनाव संबधी एआई जनरेटेड कंटेंट की पहचना कर सके.
बता दें गूगल ने पहले ही ड्रीम स्क्रीन जैसे YouTube जेनरेटरेटिव AI फीचर्स के साथ बनाए गए कंटेंट के लिए लेबलिंग प्रदर्शित करना शुरू कर दिया है. अब यूट्यूब क्रिएटर्स को भी बताने की जरूरत होगी कि जो कंटेंट बनाया गया है वह पूरी तरह से ऑथंटिक और सही स्त्रोत पर बेस्ड है.