बॉलीवुड में आजकल राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित फिल्मों का अच्छा खासा चलन है. विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद से ज्वलंत विषयों पर कई फिल्में ‘द केरला स्टोरी’ और ‘आर्टिकल 370’ आई हैं. संवेदनशील विषयों पर फिल्में रिलीज हुईं और उन्हें दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. जल्द ही फिल्म ‘बस्तर : द नक्सल स्टोरी’ के जरिए एक अलग इतिहास लोगों के सामने आएगा. अब एक और विवादित फिल्म का ऐलान हो गया है. ‘मकाहल मूवीज’ और ‘जी म्यूजिक’ जल्द ही दर्शकों के लिए फिल्म ‘जेएनयू (जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी)’ लेकर आ रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ है और इस पोस्टर में हम भारत का पूरा नक्शा भगवा रंग में देख सकते हैं और साफ नजर आ रहा है कि देश के इस नक्शे को एक हाथ में बैन की तरह पकड़ा हुआ है.
यह फिल्म दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय पर आधारित होने की संभावना है. यह स्पष्ट है कि फिल्म भारतीय राजनीति में इस विश्वविद्यालय की भागीदारी, दक्षिणपंथी और वामपंथी विचारधाराओं के बीच तनाव बन सकता है. कुल मिलाकर उम्मीद है कि यह फिल्म इस बात पर रोशनी डालेगी कि कैसे इस यूनिवर्सिटी ने देश को बांटने का प्रचार किया और फिर अलग-अलग बातें सामने आई.
फिल्म का नाम भी ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ है. इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “शिक्षा के बंद दरवाजों के पीछे इस देश को दाएं और बाएं दो विचारधाराओं में बांटने की साजिश रची जा रही है। इस लड़ाई को कौन जीतेगा?” यह फिल्म प्रतिमा दत्ता की निर्मित और विनय शर्मा की निर्देशित है. हालांकि अभी तक फिल्म की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में रवि किशन, उर्वशी रौतेला, पीयूष मिश्रा, सिद्धार्थ बोडके, विजय राज, सोनाली सहगल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में होंगे. यह फिल्म अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार