बेतिया: पश्चिम चंपारण मे ट्रैक्टर की चपेट में आकर मंगलवार को 13 माह की बच्ची की मौत हो गई. डॉक्टरों ने उसे वहां मृत घोषित कर दिया. विदित हो कि दनियाल परसौना पंचायत के पीपरा गांव के अजीम खां की पुत्री सानिया का ननिहाल भी इसी गांव में है. वह अपने नाना के दरवाजे पर खेल रही थी. इसी बीच एक ट्रैक्टर ट्रॉली, जिसमें सरसों लदा था के चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक गाड़ी लेकर फरार होने में कामयाब रहा. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बेतिया गवर्मेंट अस्पताल भेज दिया है.
मृतिका के नाना हसमुद्दीन ने बताया कि उसकी पुत्री शमा परवीन का निकाह गांव के ही अजीम खां के साथ हुई है. दामाद दुबई में रहकर काम करते हैं. इस कारण मेरी बेटी अपनी पुत्री के साथ मेरे घर ही रहती है. आज करीब दस बजे वह दरवाजे पर खेल रही थी कि वह ट्रैक्टर के ठोकर से मर गई. इधर बच्चे की मां अपनी अबोध पुत्री की मौत से दहाड़े मारकर रो रही है तो कभी बेहोश हो जा रही है. परिजन उसे बार बार ढाढस बंधा रहे हैं.
इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि मृत बच्ची के परिजनों द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जाएगी. अभी पुलिस जिस ट्रैक्टर ट्रॉली से दुर्घटना हुई है,उसे पहचान करने में लगी है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार