Bharat Shakti Exercise: जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में ‘भारत शक्ति’ युद्ध अभ्यास किया गया. त्रि-सेना के इस अभ्यास में भारत की स्वदेशी ताकतों का दमखम दिखाया गया. इस दौरान राजस्थान के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें. इसमें भूमि, वायु और समुद्र की चुनौतियों का सामना भारतीय सश्स्त्र बलों ने डटकर किया.
‘भारत शक्ति’ में दिखे स्वदेशी हथियार
बता दें कि अभ्यास ‘भारत शक्ति’ में देश की शक्ति के प्रदर्शन को करने के लिए लेटेस्ट स्वदेशी हथियार प्रणालियों को शामिल किया गया साथ ही सेना के ऑपरेशंस को लेटेस्ट टेक्नॉलोजी की मदद से दिखाया गया. इनमें भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन की वर्तमान की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एकीकृत और सुदृढ़ परिचालन क्षमताओं को प्रदर्शित किया गया.
इन हथियारों से मिलेगा दुश्मनों को जवाब
इस ‘भारत शक्ति’ अभ्यास में दिखने वाले मुख्य उपकरण और हथियार सिस्टमों में टी-90 (आईएम) टैंक, धनुष व इसके साथ सारंग गन सिस्टम, आकाश हथियार सिस्टम तथा लॉजिस्टिक्स ड्रोन शामिल थे. वहीं रोबोटिक म्यूल्स, एडवांस हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) और मानव रहित हवाई वाहनों की एक श्रृंखला को भी मैदान में उतारा गया. इस दौरान भारतीय सेना की एडवांस जमीनी युद्ध और हवाई निगरानी क्षमताओं को दिखाया गया.
तीनों सेनाओं ने किया शक्ति प्रदर्शन
इस दौरान भारतीय नौसेना की समुद्री शक्ति और तकनीकी परिष्कार को दिखाने के साथ नौसेना की एंटी-शिप मिसाइलों, स्वायत्त कार्गो ले जाने वाले हवाई वाहनों और व्यय योग्य हवाई लक्ष्यों ने भी शक्ति प्रदर्शन किया. इस अभ्यास में भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत और परिचालन कौशल व इसके साथ स्वदेशी रक्षा उद्योग की सरलता और प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए आत्मनिर्भर भारत की रक्षा और आत्मनिर्भरता में मजबूती को दिखाने का काम किया