राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और कारोबारी अमित कात्याल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज मंगलवार को छापेमारी की है. दिल्ली, सोनीपत और गुरुगुग्राम के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अमित कात्याल के यहां छापेमारी कर रही है. जांच एजेंसी पहले भी कात्याल पर कार्रवाई कर चुकी है. पिछले वर्ष नवंबर में लैंड फॉर जॉब केस में अमित कात्याल की गिरफ्तारी हुई थी. अमित कात्याल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दोस्त बताए जाते हैं. वह एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के प्रोमोटर हैं.
ईडी ने पिछले वर्ष 2023 में लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी और उनकी बहनों एवं अन्य आरोपियों के ठिकानों पर रेड की थी. उस समय अमित कात्याल के ठिकानों पर भी रेड पड़ी थी. लैंड फॉर जॉब केस में अमित कात्याल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. छापेमारी में पाया गया कि दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित एक संपत्ति तेजस्वी यादव द्वारा रिहायशी तौर पर उपयोग किया जा रहा है. और वो संपत्ति कात्याल की कंपनी के नाम से जुड़ी है.