मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोशल मीडिया पर धमकी देने युवक को पटना के एनटीपीसी बाढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विशेष चतुर्वेदी पिता का नाम समीर चतुर्वेदी के नाम से हुई है. दरअसल पिछले कुछ दिनों पहले युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर नीतीश कुमार को गोली मारने की धमकी दी गई थी. और ये वीडियो जमकर वायरल हुआ. इस मामले में दो यूट्यूबर को भी कोतवाली थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
आरोपी विशेष चतुर्वेदी दिल्ली में ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केटिंग कंपनी में नौकरी करता है. आरोपी बाढ़ के राइस परसावां गांव का निवासी है. मुंबई में रहकर वो डिप्लोमा कोर्स भी कर रहा था. आरोपी पर 14 फरवरी को पटना कोतवाली थाना में आईटी एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. और आखिरकार पुलिस ने इसे बाढ़ के एनटीपीसी से गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि विशेष चतुर्वेदी का कहना है कि इसके कुछ दोस्त विधानसभा में नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर ताना मारते थे और इसे चिढ़ाते थे. जिसपर युवक काफी परेशान रहता था.इस बात को लेकर गुस्से में आकर उसने सीएम नीतीश को गलती से धमकी दे दी.
विशेष ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है, और कहा कि मैंने गुस्से में बयान दे दिया था. इसके लिए मैं माफी चाहता हूं. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं छात्र ने मुख्यमंत्री से सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी है.