नवादा: नवादा में अपराधियों ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी है, जिसकी लाश मंगलवार को बधार में मिली. मृतक के शरीर से दोनों हाथ-पैर और सिर गायब है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव की है. मृतक की पहचान अनैला बारा गांव निवासी रामधनी रजक का 47 वर्षीय पुत्र सुनील रजक के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि सुनील रजक को शनिवार की रात्रि गांव से रोह के 2 व्यक्ति घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे. आज गांव के बधार से क्षत-विक्षत अवस्था में सुनील रजक का शव बरामद किया गया है. अपराधी शरीर से हाथ-पैर और सिर को काटकर अपने साथ लेकर चले गए, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या की जानकारी के बाद पूरे इलाका में दहशत का माहौल है.
सुनील की तीन पुत्री और एक बेटा है. वह धोबी का काम करता था और उसी से अपने घर परिवार को चला रहा था लेकिन शनिवार को अचानक लापता हो गया और मंगलवार को शव मिलने के बाद पूरे इलाका और परिवार में कोहराम मच गया. हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है.
रोह के थाना प्रभारी बसंत कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पूरे मामला की जांच की जा रही है. मृतक के परिजन ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सपरिवार आमरण अनशन शुरू कर देंगे.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार