किशनगंज में बीजेपी के मुस्लिम नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने सीएए पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह बड़ा फैसला है. इससे किसी की नागरिकता नहीं जाएगी, बल्कि अल्पसंख्यकों को दूसरे देशों में धर्म के नाम पर सताए गए हैं, उन्हें नागरिकता देने का कानून है, लेने का नहीं.
शाहनवाज हुसैन ने लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में नहीं आएं. सीएए कानून वैसे लोगों के लिए है, जो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के नाम पर प्रताड़ना के शिकार हो रहे थे, उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी. आगे उन्होंने कहा कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी.
शाहनवाज हुसैन ने एक्स पर लिखा कि पीएम मोदी ने सीएए लागू करने की घोषणा कर दी है.यह 2019 घोषणापत्र का ही एक हिस्सा था और सीएए किसी की भी नागरिकता नहीं छीनता. यह पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानितस्तान से आए प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी नागरिकता का अधिकार देगा. यह देश की धर्मनिरपेक्ष साख के अनुरूप है.
https://twitter.com/ShahnawazBJP/status/1767408010866118852
बता दें कि किशनगंज में शाहनवाज हुसैन ने एनजेपी से वंदे भारत को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री की तारीफ की.