प्रधानमंत्री इन दिनों कई राज्यों में घूम-घूमकर देश की जनता को कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर सौगात दे रहे हैं. इसी बीच आज पीएम ने 10 नई वंदेभारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया है. इससे न केवल लोगों को सफर करने में सहूलियत मिलेगी बल्कि उनकी यात्रा का समय भी बचेगा. बता दें कि इसमें अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम, मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल, और पटना-लखनऊ जैसे कई रूट्स पर ट्रेनों को रवाना किया गया है.
प्रधानमंत्री ने देश को दी सौगात
बता दें कि हाल ही में पीएम ने 10 नई वंदे भारत ट्रेन को शुरू कर देश को बड़ी सौगात दी है. अब तक भारतीय रेलवे कुल 41 वंदे भारत को संचालित कर रहा है. इसमें नई ट्रेनों के आने से देश के परिवहन को नई रफ्तार मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा “आज जब भारत देश अपनी आजादी के अमृतकाल में हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है, जमीन से लेकर अंतरिक्ष तक की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. साथ ही विकसित होने की दिशा में दृढ़ संकल्प होकर लगातार आगे बढ़ रहा है, तो ऐसे में महात्मा गांधी की ये कर्मभूमि भी सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.”
महात्मा गांधी को किया याद
अपने संबोधन में आगे पीएम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जो भी देश अपनी विरासत नहीं संजो पाता, वो देश अपने वर्तमान के साथ भविष्य भी खो देता है. महात्मा गांधी का ये साबरमती आश्रम न केवल देश, बल्कि संपू्र्ष मानवजाति के लिए भी एक ऐतिहासिक धरोहर है. आजादी के बाद जो सरकारें रहीं, उनके अंदर देश की ऐसी विरासत को बचाने और संजोने की न तो सोच थी और न ही इच्छाशक्ति थी. इसी के चलते देश की विरासत लगातार तबाह होती रही. ऐसे में आज बापू के मंत्र को याद करने की जरूरत है.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री की हरी झंड़ी मिलने के बाद रेलवे की कनेक्टिविटी और भी मजबूत हो गई है. राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक संख्या में वंदे भारत ट्रेनों को जोड़ने का काम करेगा, इसमें 10 ट्रेनें राजधानी में समाप्त होंगी. मौजूदा समय में ये ट्रेनें दिल्ली को देहरादून, अंब अंदौरा, भोपाल, अयोध्या, अमृतसर और अब खजुराहो जैसे विभिन्न गंतव्यों से जोड़ती हैं.
राष्ट्र को समर्पित नई वंदे भारत ट्रेनों की सूची-
1. न्यू जलपाईगुड़ी-पटना
2. पुरी-विशाखापत्तनम
3. लखनऊ-देहरादून
4. कालाबुरागी – विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु
5. रांची-वाराणसी
6. खजुराहो- दिल्ली
7. अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल
8. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम
9. मैसूर- डॉ. एमजीआर सेंट्रल
10. पटना-लखनऊ