फारबिसगंज के रामपुर चौक के पास ट्रैक्टर और बाइक में हुए टक्कर में मंगलवार को बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ.मनोज कुमार ने घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.
घायल दोनों पिता और पुत्र है और रात में शादी के बाद नरपतगंज के पिठौरा से बाइक पर सवार होकर वापस गांव जा रहे थे. घायलों में सोनामनी गुदाम ओपी थाना क्षेत्र के बिरबन्ना चिकनी गांव के वार्ड संख्या दस के रहने वाले 45 वर्षीय शोभानंद मंडल और 22 साल का उनका पुत्र मुकेश कुमार है.
दरअसल जिले के कुर्साकांटा सोनामनी गुदाम ओपी थाना क्षेत्र के बिरबन्ना चिकनी गांव के शोभानन्द मंडल के पुत्र विजय कुमार मंडल की शादी नरपतगंज के पिठोरा में श्यामदेव कामत की पुत्री से बीती रात हुई थी.
शादी समारोह के बाद दुल्हन को विदा करके गांव की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में दूल्हा के पिता और पुत्र बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. ज्योंही वेलोग रामपुर चौक के पास पहुंचे एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई. जिस पर बाइक पर सवार पिता और पुत्र बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची फारबिसगंज थाना पुलिस के सामने पीछे से आ रही बारात की अन्य गाडियां दोनों घायलों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां से नाजुक हालत देखते हुए दोनों को रेफर कर दिया गया.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार