गया के बेलागंज थाना क्षेत्र गया-पटना मार्ग एनएच 83 के खिजरसराय-रामपुर मोड़ के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक ही बाइक पर सवार होकर बारात जा रहे चार लड़कों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद ड्राइवर हाईवा लेकर मौके से भाग निकला. फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार बारात बेलागंज थाना के सिमरा गांव से चाकन्द थाना क्षेत्र के एक गांव में जा रही थी. बारात में शामिल होने के लिए बाइक पर चार लोग सवार होकर चाकंद जा रहे थे. इसी दौरान बाइक (बीआर-02-बीके-3839) सवार चारों युवक जैसे ही खिजरसराय रोड से एनएच पर उतरे थे कि तेज रफ्तार बेलगाम हाईवा से भिड़ंत हो गई. तेज रफ्तार हाईवा ने चारों को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही चारों की मौत हो गई. हादसे के बाद हाईवा चालक फरार हो गया. ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चारों लड़कों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी. पुलिस चालक की तलाश कर रही है.