प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को बिहार को तीन और नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. जो पटना जंक्शन से लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत ट्रेन चलेगी, रांची-वाराणसी वंदे भारत बिहार-यूपी होकर चलेगी और पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन चलेगी. बिहार में अब पांच वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है.
अब पटना से लखनऊ जाने के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस करीब छह घंटा 20 मिनट में अयोध्या पहुंचेगी. इस वंदे भारत एक्सप्रेस से बिहार और यूपी के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. रेलवे बोर्ड ने पटना से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल ट्रायल के बाद नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी. पटना से सुबह 6:05 बजे तो दोपहर 3ः20 बजे ट्रेन खुलेगी. न्यू जलपाईगुड़ी -पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 9 बजे रवाना होकर पटना 17:30 में पहुंचेगी.