चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 15 से 18 मार्च के बीच केरल और तमिलनाडु का दौरा करने वाले हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार केरल में प्रधानमंत्री 15 और 17 मार्च को पलक्कड़ और पथानामथिट्टा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे. प्रधानमंत्री क्रमशः 15, 16 और 18 मार्च को तमिलनाडु के सलेम, कन्नियाकुमारी और कोयंबटूर का भी दौरा करेंगे. तमिलनाडु भाजपा प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गई है.
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 15 मार्च को पलक्कड़ में एक रोड शो करेंगे और 17 मार्च को पथानामथिट्टा में सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. उसके बाद वह तमिलनाडु आएंगे. चूंकि, भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा अभी नहीं की गई है, इसलिए पीएम की यात्रा का तमिलनाडु में पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) और देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) जैसे राजनीतिक दलों के साथ समझौता संबंधी चर्चा के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.
भाजपा सूत्रों के अनुसार 17 मार्च को पीएम मोदी के पथानामथिट्टा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी के लिए प्रचार करने के लिए केरल से लौटने की उम्मीद है. पिछले साल अनिल एंटनी का भाजपा में शामिल होना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम था. अनिल सीपीआई (एम) के दिग्गज थॉमस इसाक और मौजूदा कांग्रेस सांसद एंटो एंटनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार