नवादा: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत स्थित फुलवरिया डैम के रास्ते से सोमवार को एसआई गौतम कुमार ने बीयर की एक बड़ी खेंप जब्त की है. वहीं शराब धंधेबाज अंधेरे एवं जंगली रास्तों के फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बीती रात्रि गुप्त सूचना के आलोक में फुलवरिया डैम के बगल वाले रास्तों में एसआई गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों के सहयोग से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान दूर से आ रही एक बाइक सवार को रुकने को कहा गया. बाइक सवार पुलिस को दूर से सामने देख बाइक पर लदे बीयर के पेटियों को गिराकर बाइक सवार बेजान वापस जंगली रास्तों की ओर भाग गया.
थानाध्यक्ष ने कहा कि जब्त बीयर में किंगफिशर एवं गॉडफादर के कुल 8 पेटी में रहे 192 केन बीयर बरामद किया गया है. जब्त बीयर की कुल मात्रा 96 लीटर है. जब्त बीयर को लेकर बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं फरार शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार