अररिया: अररिया नगर थाना क्षेत्र में रानीगंज मार्ग स्थित एक किराना दुकान में बीती रात चोरों ने दुकान के ऊपर का टीन का शेड काटकर दस लाख रुपये से अधिक समानों की चोरी कर ली.
घटना की जानकारी सुभा दुकान खोलने के बाद पीड़ित दुकानदार ने नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार समेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए.
दुकान में हुई चोरी को लेकर पीड़ित दुकानदार ललन कुमार झा ने बताया कि बीती देर रात दुकान को बंद कर वह घर चले गए थे. सोमवार के सुबह जब उन्होंने दुकान को खोला तो पाया कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है.
दुकान के ऊपर का टीन कटा हुआ था. जिस रास्ते से चोर दुकान में प्रवेश किया. अज्ञात चोर के द्वारा दस लाख रूपये मूल्य से अधिक के किराना और ड्राई फ्रूट्स चोरी कर लिए जाने की बात उन्होंने कही. दुकान में चोरी की घटना मोबाइल से नगर थानाध्यक्ष को दिए जाने की बात कही. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस प्रशिक्षु डीएसपी दुकान पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेते हुए तफ्तीश शुरू कर दी.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए था. जिसे भी चोरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।हालांकि चोरी की घटना और चोरों की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरा के डीवीआर में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस चोर के शिनाख्त में जुट गई.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार