प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के गुरुग्राम में करीब 1 लाख करोड़ की 114 सड़क प्रोजेक्ट को शुरू कर उसे जनता को समर्पित किया है. इस बीच उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर प्रहार भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकारें छोटे काम करके ही उसकी डुगडुगी पांच साल तक पीटती रहती थीं. वहीं, ठीक इसके विपरीत बीजेपी सरकार जिस तेजी से विकास के काम कर रही है उसका जलवा पूरे भारत ने देखा है.
https://twitter.com/narendramodi/status/1767101637238182399
आमजन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा “मुझे इस बात की खुशी है कि आज मुझे द्वारका एक्सप्रेस-वे देश को सौंपने का खास मौका मिला है. इस प्रोजेक्ट को पूरा होने में 9,000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. आज से दिल्ली और हरियाणा के बीच परिवहन और भी ज्यादा सुगम हो जाएगा. ये आधुनिक एक्सप्रेसवे न सिर्फ गाड़ियों में, बल्कि राजधानी और NCR के लोगों की जिंदगी में भी ‘गियर शिफ्ट’ करने का काम करेगा.”
देश के विकास को तेज करने कोई समझौता मंजूर नहीं – पीएम
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2024 के केवल कुछ ही महीने बीते हैं और इतने कम समय में 10 लाख करोड़ रुपए की परियोजनाओं के शुरू किया जा चुका है. इसके इतर भी ऐसे कई प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें मैं शामिल न हो सका उसे मेरे मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों ने शुरू करके देश के विकास को निरंतर आगे बढ़ाया है.
उन्होंने कहा “आज जहां पर द्वारका एक्सप्रेस-वे को बनाया गया है, एक समय पर वहां शाम ढलने के बाद लोग जाने से कतराते थे. टैक्सी ड्राइवरों के मन में भी डर रहता था. मगर आज कई बड़ी कंपनियों ने यहां आकर अपने प्रोजेक्ट लगाए हैं. जहां पर विकास ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है. 21वीं सदी का भारत बड़े विजन वाला भारत है. ये हमारे बड़े लक्ष्यों का भारत है और इसकी प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता मैं नहीं बर्दाश्त नहीं करूंगा.”
पीएम मोदी ने शेयर किया विकसित भारत का विजन
जनता के बीच आज पीएम बोले कि मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में ‘विकसित हरियाणा’ लगातार ‘विकसित भारत’ को बनाने के विजन में अपना योगदान दे रहा है. यह 21वीं सदी का भारत बड़ी सोच वाला है, यह बड़े लक्ष्यों का भारत है. आज का भारत विकास की गति से समझौता नहीं कर सकता. आप सभी मुझ पर भरोसा करते हैं. मैं हमेशा बड़ा सोचने में यकीन रखता हूं. मैं साल 2047 तक अपने भारत को ‘विकसित भारत’ की शक्ल में देखना चाहता हूं.