पूर्वी चंपारण: जिले के छतौनी थाना में तैनात तीन पीएसआई पर एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को निलंबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार एसपी कांतेश मिश्रा को शिकायत मिली कि छतौनी थाना के तीन पीएसआई ने पैसा लेकर किसी अपराधी को छोड़ दिया है. जिसके बाद एसपी ने सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर जांच के निर्देश दिये. जांच में तीनो पीएसआई पर लगे आरोप सत्य पाया गया. जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी ने तीनों पीएसआई को निलंबित कर दिया है. उक्त कारवाई 2021-2022 बैच के तीन पीएसआई शिवजी पासवान, कृष्ण मोहन और जाहिद अख्तर के विरूद्ध हुई है. बताया गया कि तीनो ने किसी अपराधी को पकड़कर थाने लाये और पैसा लेकर छोड़ दिया.
उल्लेखनीय है,कि इस मामले को लेकर अभी जांच जारी है. जिसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद अग्रेतर कारवाई की जायेगी. इस मामले में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सख्त आदेश देते कहा है, कि सभी पुलिस कर्मी और पदाधिकारी पर सख्त नजर रखी जा रही है, किसी ने भी गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार