समस्तीपुर जिले में आज सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के खानपुर इलाके में यात्री बस पलटने से एक छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई. बच्ची स्कूल जाने के लिए सड़क किनारे खड़ी थी. उसी दौरान बस पलटने से बच्ची नीचे दब गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके अलावा एक यात्री और बस खलासी की भी मौत हो गई. बस में बैठे कुछ यात्री घायल भी हुए हैं, जिसमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे से गुस्साए लोगों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को खदेड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, बस समस्तीपुर से बहेड़ी जा रही थी. बस में 30 से ज्यादा सवारी बैठे थे. ग्रामीणों ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. रेबड़ा चौक पर मोड़ होने के बावजूद चालक ने बस को तेजी से घुमा दिया, जिससे अनियंत्रीत होकर वह पलट गई. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल जाने के लिए बच्ची सड़क के किनारे खड़ी थी, उसके ऊपर बस गिर गई. ग्रामीणों ने जल्दी से बस को खड़ा किया, तब तक बच्ची की सांसे बंद हो चुकी थी.
मृतका की पहचान रेबड़ा निवासी 13 वर्षीय निखिला कुमारी के रूप में हुई है. उसके अलावा बस के खलासी शिवाजीनगर के रजौर निवासी नामदेव और यात्री दरभंगा जिले के बिरौल थाना के अम्बा बिजौलिया निवासी बौकू चौपाल के नाम से पहचान की गई है. घायलों को आनन-फानन में ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल सड़क पर जाम लगा हुआ है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार