Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद 11 सदस्यों के चुनाव के लिए आज सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में महागठबंधन की तरफ से 5 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. इस दौरान राजद की ओर से पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी पर्चा भरा. नामांकन दाखिल करने के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. राबड़ी के पर्चा भरने के बाद लालू यादव ने विक्ट्री साइन दिखाया. आरजेडी की तरफ से अब्दुलबारी सिद्धिकी, प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर और कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली ने भी पर्चा भरा.
राजग में जदयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर के साथ ही हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन पहले ही पर्चा भर चुके हैं. वहीं, अब भाजपा की तरफ से घोषित तीन प्रत्याशी मंगल पांडेय, डॉ. लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह ने भी नामांकन दाखिल की.
बता दें कि चुनाव आयोग 12 व 13 मार्च को पर्चों की जांच करेगी. इसके बाद 14 मार्च नाम वापसी का अंतिम दिन होगा.