पटना:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टीयों का पाला बदलने का सिलसिला जारी है. बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल कुमार शर्मा रविवार को भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया. इस दौरान खिलेश सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे. कांग्रेस में शामिल होने की बड़ी वजह 2025 का चुनाव माना जा रहा है. अनिल कुमार बिक्रम से कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे.
अनिल कुमार शर्मा मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बिक्रम विधानसभा उनका शुरू से क्षेत्र रहा है. 2025 विधानसभा चुनाव में भी वो यहीं से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें बिक्रम से टिकट देगी.
भाजपा में तीन बार विधायक बने
अनिल शर्मा सबसे पहले लोजपा पार्टी से बिक्रम के विधायक बने थे. दूसरी बार भाजपा में शामिल होकर जीत दर्ज की. भाजपा में वो तीन बार विधायक बने. वहीं, 2015 में जब चौथी बार भाजपा के टिकट पर विधासभा चुनाव लड़े, तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद पांचवी बार 2020 में इसी सीट पर निर्दलीय लड़े, फिर से वे कांग्रेस के सिद्धार्थ सौरभ से हार गए. अब 2025 में होने वाली चुनाव के लिए तैयारी में जुट गए हैं.