पूर्वी चंपारण: जिले के दो थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने महज कुछ घंटे के अंतराल में दो एटीएम मशीन को काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा में व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डीएवी बनकट की है. दोनो एटीएम एसबीआई की है.
बताया गया कि चोरी के पूर्व चोरों ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को घुमा दिया था. वही घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आस पास लगी सीसीटीवी से चोरों की पहचान में जुटी है. एटीएम से कितने रुपये की चोरी हुई है. इसकी बैक ने कोई अधिकारिक जानकारी नही दी है लेकिन एक बैककर्मी के अनुमान के अनुसार करीब 13 लाख की चोरी हुई है.
एसपी कांतेश मिश्रा ने कहा कि चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है. इसके साथ ही टीम लगातार एटीएम और आसपास के सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर रही है.
साभार- हिन्दुस्थान समाचार