बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मंगल पांडे, अनामिका सिंह और डॉ. लाल मोहन गुप्ता को विधान परिषद का उम्मीदवार बनाया है. पिछले कुछ दिनों सेराजनीतिक गलियारों में भाजपा के उम्मीदवारों के अलग-अलग नामों पर चर्चा चल रही थी. जिसपर आज भाजपा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
विधानसभा में खाली हो 11 सीटों में से चार सीटें बीजेपी के पास के पास हैं. इन चार में से एक सीट ‘हम’ पार्टी से राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन का नाम है.बचे हुए तीन उम्मीदवारों में बीजेपी ने मंगल पांडेय, मोहन लाल गुप्ता और अनामिका सिंह का नाम शामिल है. बता दें कि राजद ने भी शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी थी.