प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (9 मार्च) अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम ने आज पूर्वोत्तर राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वहीं, पीएम मोदी ने इस बीच सेला सुरंग का भी उद्घाटन किया.
इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “नॉर्थ ईस्ट के समग्र विकास के लिए हमारा फोकस अस्ट लक्ष्मी का रहा है. साउथ और ईस्ट एशिया के साथ भारत के ट्रेड, टूरिज्म और दूसरे रिश्ते को मजबूत करने की कड़ी में यह हमारा नॉर्थ ईस्ट बनने की राह पर है. आज भी यहां एक साथ 55 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शुरू किया गया है.”
पीएम ने सरकार के काम गिनवाते हुए कहा, “आज अरुणाचल के 35 हजार गरीब परिवारों को खुद के पक्के मकान दिए गए हैं. अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के हजारों लोगों को नल कनेक्शन दिए गए हैं, नॉर्थ ईस्ट के विभिन्न राज्यों में कनेक्टिविटी से जुड़े अनगिनत प्रोजेक्ट्स के शुरू होने से विकास को गति मिल रही है.”
उन्होंने कहा, “भारत के उत्तर पूर्व को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने खासतौर पर ‘मिशन पाम ऑयल’ को शुरू किया गया था. आज इसी मिशन के अंतर्गत पहली ऑयल मिल की शुरूआत हुई है. जहां एक तरफ ये मिशन भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर तो बनाएगा तो वहीं दूसरी तरफ यहां के किसानों की भी आय में भी इजाफा करेगा.” साथ ही पीएम ने कहा, “अब पूरे देश में विकसित भारत का ‘राष्ट्रीय महोत्सव’ मनाया जा रहा है. आज पूर्वोत्तर को इसके लिए दिल से बधाइयां देता हूं”
पीएम मोदी ने लगाई विपक्ष की क्लास
पीएम मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “बीजेपी सरकार के इन तरीकों के बीच कांग्रेस और INDI अलायंस क्या कर रहे हैं, यह पूरा देश जानता है. बीते समय में जब देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना चाहिए था, तब कांग्रेस की सरकारें देश को लूटने में व्यस्त थीं. कांग्रेस देश की सीमा के गांवों को सही से न रखकर सुरक्षा के साथ खेल रही थी. नॉर्थ ईस्ट के विकास पर जितना फोकस बीते 5 सालों में किया गया है, उतना करने में ही कांग्रेस को 20 साल का समय लगता है.”
पीएम बोले, “आज कई मोर्चों हमारा अरुणाचल प्रदेश पूरे देश में पहले पायदान पर उच्चा कोटि का काम कर रहा है. जैसे सुरज की किरणें इस राज्य में पहले आती हैं, ठीक उसी तरह विकास के काम भी यहां सबसे हो रहे हैं. आजादी से 2014 तक पूर्वोत्तर में महज 10 हजार किमी नेशनल हाइवे बनाए गए थे. जबकि बीते 10 सालों में ही 6 हजार किमी से ज्यादा के नेशनल हाइवे बन चुके हैं. जितना काम 7 दशक में हुआ, उतना केवल एक दशक भर में ही हमने करके दिखाया है.
लालू यादव के बयान बरसे मोदी
वहीं इस बीच विपक्षी गठबंधन के सदस्य लालू यादव को लेकर पीएम मोदी ने टिप्पणी की है, उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के I.N.D.I. गठबंधन के परिवारवादी नेता मोदी पर हमले कर रहे हैं और आजकल वो अपनी रैलियों में पूछ रहे हैं कि मोदी का परिवार कौन है. तो मोदी को बदनाम करने वालों ध्यान से सुनो- अरुणाचल के ये लोग भी मोदी का ही परिवार हैं.”