भारत के मोस्ट वांटेड अलगाववादी आतंकी रहे हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पार्किंग से दो वाहनों को निकलते देखा जाता है, फिर दो हमलावर निज्जर की कार के पास आते हैं और कथित रूप से उसे गोली मार देते हैं.
कनाडा स्थित सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत द्वारा नामित आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का कथित वीडियो फुटेज सामने आया है. इस वीडियो में कुछ हथियारबंद लोग निज्जर पर गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
सीबीसी न्यूज का कहना है कि उसने ये वीडियो द फिफ्थ एस्टेट से प्राप्त किया है और इसे एक से ज्यादा स्रोतों द्वारा स्वतंत्र रूप से सत्यापित किया गया है. इस हमले को कोआर्डिनेटेड हमला बताया गया है, जिसमें 6 आदमी और 2 वाहन शामिल थे. वीडियो में निज्जर को गुरुद्वारे की पार्किंग से निकलते हुए दिखाया गया है. जैसे ही वह बाहर निकलने के करीब पहुंचता है, एक सफेद सेडान उसके सामने आ जाती है, जिससे उसका ट्रक रुक जाता है. सीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, दो लोग दौड़ते हैं और सिल्वर कलर की टोयोटा कैमरी में भागने से पहले निज्जर को गोली मार देते हैं.
कब हुई थी निज्जर की हत्या?
बता दें निज्जर की कनाडा में 18 जून 2023 को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे शहर में गुरुद्वारा के सामने अज्ञात हमलावरों ने 18 जून को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो शासन ने इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. हरदीप सिंह निज्जर को भारत ने 2020 में आतंकी घोषित किया था और उसने कनाडा में शरण ली हुई थी.
भारत-कनाडा में बीच बढ़ा था तनाव
हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने कनाडाई संसद में पूरी घटना का जिक्र किया था और सीधे तौर पर हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने दावा किया था कि भारत सरकार के एजेंट्स ने हत्या को अंजाम दिया है. इसके बाद भारत और कनाडा के बीच तल्खियां भी बढ़ी. अमेरिका तक ने भारत को जांच में सहयोग करने की नसीहतें दीं. भारत ने हालांकि, हत्याकांड में किसी भी तरह के इनवोल्वमेंट से इनकार किया है.